जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. त्राल के हयाना में हुए इस एनकाउंटर में एक जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल भी हो गया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी के बाद ऑपरेशन शुरू किया था.
मुठभेड़ में 42 राष्ट्रीय राइफल का एक जवान गोली लगने से जख्मी हो गया जिसे बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं जावेद अहमद नाम का एक स्थानीय युवक भी गोलीबारी की चपेट में आ गया. सूत्रों के मुताबिक आतंकी आकिब हीनास के घर में छुपे हुए थे. आकिब को कुछ साल पहले ही एनकाउंटर में मार दिया गया था.
Firing stopped, all neutralised, two bodies recovered, third being searched. Good job Army / CRPF/J&K Police.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 19, 2018
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है लेकिन इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. राज्य के डीजीपी ने सुरक्षाबलों को 2 आंतकियों के मारे जाने की पुष्टि की और सुरक्षाबलों को ट्वीट कर बधाई भी दी. उन्होंने बताया कि 2 आतंकी मारे गए हैं और तीसरे को घेर लिया गया है.
इलाके में अन्य आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. रमजान के दौरान लागू सीजफायर को बीते सप्ताह खत्म कर दिया गया था. इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबल फिर से सक्रिय हो गए हैं.
आतंकियों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन ऑलआउट' से बड़े पैमाने पर आतंकियों का सफाया हुआ है, बावजूद इसके घाटी में सीजफायर और पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार जारी हैं. ईद के दिन में घाटी में जमकर पत्थरबाजी हुई और इसी दिन पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद भी हो गया था.