जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने दो आम नागरिकों की हत्या कर दी है. जिसके बाद बिजबिहारा की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है. जिससे आतंकियों को पकड़ा जा सके. फिलहाल आतंकियों के बार में कोई जानकारी नहीं लगी है. उन्हें पकड़ने के लिए अतिरिक्त टीम भी लगाई गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने दोनों नागरिकों पर गोली से हमला किया था. इस हमले में दोनों की जान चली गई.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 19 वर्षीय संजीद अहमद परे (पुत्र- अब्दुल अजीम परे), शहनवाज भट्ट (पुत्र- गुलाम कादिर भट्ट) अहमद बट निवासी जबलीपोरा के साथ घर की तरफ जा रहा था. तभी आतंकियों ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले के बाद आतंकी मौके से भाग गए.
बाद में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. संजीद अहमद परे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. जबकि उसके साथी शहनवाज भट्ट का इलाज चल रहा था. हालांकि उसे भी बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.
हालांकि आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाको की घेराबंदी कर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों पर यह हमला अज्ञात हमलावरों द्वारा किया गया है. मरने वालों में से एक डेंटल टेक्नीशियन था तो दूसरा ऑटो ड्राइवर. संजीद डेंटल टेक्नीशियन था और शहनवाज ऑटो ड्राइवर था.