scorecardresearch
 

JK: कुलगाम के हसनपोरा में आतंकियों ने की फायरिंग, हमले में पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत

J&K: कुलगाम के हसनपोरा में शनिवार शाम को आतंकियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. फायरिंग में हेड कांस्टेबल को गोली लगने पर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
X
आतंकियों के हमले में घायल व्यक्ति का इलाज करते डॉक्टर
आतंकियों के हमले में घायल व्यक्ति का इलाज करते डॉक्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आतंकी हमले में पुलिसकर्मी की मौत
  • आतंकियों ने अंधाधुंध बरसाईं गोलियां

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों ने दुस्साहस किया. लिहाजा कुलगाम जिले के हसनपोरा में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने शनिवार शाम को हमला किया. हमले में पुलिस के हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी को गोली लग गई. वह कुलगाम थाने में तैनात थे. दहशतगर्दों ने उन पर अंधाधुंध तरीके से गोलियां बरसाईं. घायल होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पुलिसकर्मी को गोली लगने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. साथ ही आतंकियों के दुस्साहस को करारा जवाब देने के लिए सुरक्षाबल तैनात हैं. 

बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. शोपियां के किलबल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. साथ ही दो आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने घेर लिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement