जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को सोमवार को गोली मार दी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल ले जाते हुए घायल इंस्पेक्टर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया है जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है.