scorecardresearch
 

श्रीनगर: आतंकी हमले में बीएसएफ के तीन जवान घायल

शहर के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षाबल के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में तीन जवान घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement
X
श्रीनगर
श्रीनगर

शहर के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में तीन जवान घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुरुवार सुबह शहर के बाहरी इलाके में चानपुरा के नजदीक बीएसएफ की आठवीं बटालियन के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें तीन जवान घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि तीनों घायल जवानों को बादामीबाग छावनी के 92 सैन्य बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों की पहचान कांस्टेबल हेम सिंह, कालिता और सैकिया के रूप में हुई है. कालिता की हालत गंभीर बताई जाती है क्योंकि उनके कान के पास गोली लगी है. घटनास्थल से एके राइफल के दो खाली कारतूस मिले हैं.

आतंकवादियों ने इससे पहले 13 मार्च को शहर के बेमिना क्षेत्र स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर फिदाईन हमला किया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.

सीआरपीएफ शिविर पर हमले को लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे, जबकि पुलिस ने हमले की जांच के क्रम में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement