जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा रविवार को की गई नापाक हरकत का माकूल जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है. पारिमपोरा में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
वहीं, जारी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन बहादुर घायल हुए हैं. इसमें एक असिस्टेंट कमांडेंट, एसआई और जवान शामिल हैं. असिस्टेंट कमांडेंट को गंभीर हालत में आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में रविवार रात को आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ने ली है. इससे पहले एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार रात को ड्रोन से दो धमाके किए गए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की कड़ाई के चलते आतंकी एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को फ्री हैंड कर दिया था. इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ पुरजोर तरीके से ऑपरेशन चलाया और उनका सफाया किया.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि 2020 में 225 आतंकी मारे गए थे, इनमें से 46 टॉप कमांडर थे. सूत्रों के मुताबिक, 370 हटने के बाद से अब तक 300 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं, जिससे बौखलाकर आतंकी ड्रोन से देश के महत्वपूर्ण सुरक्षा ठिकानों को निशाना बनाने का प्लान कर रहे हैं.