scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से 3 की मौत

जम्मू-श्रीनगर में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन में पिछले 27 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X

जम्मू-श्रीनगर में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन में पिछले 27 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीया समीना की मौत पुंछ जिले के सुरानकोट इलाके में हो गई. सफदवली गांव में वह रविवार शाम पानी भरने गई थी, जब भूस्खलन का शिकार हो गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 'पुंछ जिले में 42 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर हो गई. उन्हें बचाने की कोशिशें बेकार गईं. हालांकि बाद में उनके शव को निकाल लिया गया और इसे परिजनों को सौंप दिया गया.'

पुलवामा जिले के सुनेरगंड गांव में रविवार शाम हुदा और उसकी मां भूस्खलन की चपेट में आ गईं. अधिकारी ने बताया, 'पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश से हालांकि मां को बचा लिया गया, लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement