scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत

अमरनाथ यात्रा पर गए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान एक पत्थर अचानक गिर गया जिसकी चपेट में आकर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

Advertisement
X
Amarnath Yatra
Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा पर गए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान एक पत्थर अचानक गिर गया जिसकी चपेट में आकर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

Advertisement

मृतकों की पहचान वाराणसी के सुरेश यागव और बठिंडा के तारा सिंह के रूप में हुई है. एक दिन पहले एक श्रद्धालु की हार्ट फेल होने के चलते मौत हो गई थी. गौरतलब है कि शनिवार को ही अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ है. पहले जत्थे में करीब 7,300 श्रद्धालु उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गए. तीर्थ यात्रियों का दूसरा जत्था भी राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया है.

बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की दूरी 14 किलोमीटर है. तीर्थ यात्री उसी दिन यात्रा कर वापस आधार शि‍विर में लौट सकते हैं.

सालाना यात्रा की शुरुआत सिर्फ कश्मीर-बालटाल मार्ग पर हुई है, क्योंकि दक्षिणी कश्मीर का पहलगाम मार्ग बर्फबारी की वजह से बंद है. एसएएसबी ने पहलगाम से गुफा के 39 किलोमीटर लंबे मार्ग की सफाई के लिए कर्मियों व मशीनों को तैनात किया है. पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू करने का फैसला एक जुलाई की बैठक में किया जाएगा.

Advertisement

हर साल 1,93,000 तीर्थ यात्री डेढ़ महीने चलने वाली यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. इस यात्रा का समापन श्रावण पूर्णिमा के दिन 10 अगस्त को होगा. स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना ने यात्रा के संबंध में तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है.

Advertisement
Advertisement