उत्तरी कश्मीर के हिंसा प्रभावित हंदवाड़ा में मंगलवार को स्थानीय निकाय अधिकारियों ने मुख्य बाजार से सुरक्षा बलों के तीन बंकर हटाए. स्थानीय निवासी लंबे समय से इन बंकरों को हटाने की मांग कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘हंदवाड़ा मेन मार्केट में दुकानों की छत पर निर्मित तीन बंकरों को स्थानीय निकाय अधिकारियों ने हटा दिया है.’ उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार के मध्य में बनाए गए मुख्य बंकर को भी खाली करा लिया गया है और उसे स्थानीय निकाय अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है.
बंकर वाली जगह पर बनाया जाएगा पार्क
अधिकारी ने बताया ‘यह बंकर भी तोड़ा जाएगा और आज दोपहर दो बजे तक काम पूरा हो जाएगा.’ स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बंकर के परिसरों में एक तख्ता लगा
दिया है, जिससे पता चलेगा कि इस जगह को सार्वजनिक पार्क में बदला जाएगा.
पहले बंकरों को हटाने को तैयार नहीं थी सेना
स्थानीय निवासी लंबे समय से इन बंकरों को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन सेना ने यह कहते हुए ऐस करने से मना कर दिया था कि यह सैनिकों के लिए रणनीतिक
रूप से महत्वपूर्ण हैं.
सेना की फायरिंग में मारे गए तीन लोग
पिछले सप्ताह सेना के कथित जवान द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किए जाने की अफवाह फैलने के बाद हिंसा हुई थी और फिर इन बंकरों को हटाने की
मांग तेज हो गई थी. छेड़छाड़ की कथित घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों के गोली चलाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.