scorecardresearch
 

JK: कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान घायल

कुपवाड़ा के डरूगमुल्ला गांव में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया, हालांकि इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान भी घायल हो गए.

Advertisement
X
मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर
मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

Advertisement

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. सेना को मिली खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और पांच आतंकियों को मार गिराया गया.

मिली थी खुफिया जानकारी
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के डरूगमुल्ला गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया.

पांच आतंकियों को मार गिराया
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के जांच अभियान शुरू करने के साथ ही छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी थी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने छिपे पांच आतंकियों को ढेर कर दिया.

गोलीबारी में घायल तीन जवान
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जांच अभियान शुरू करने के साथ ही छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए. घायल हुए जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement