जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सेना के एक वाहन के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है.
सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया, हमने तीन सैनिकों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है. उसके भी मारे जाने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि सेना का वाहन शनिवार को लेह जिले के दूरदराज के चांगला गांव में हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले प्रवक्ता ने बताया था कि चार सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि एक लापता है.
- इनपुट भाषा