scorecardresearch
 

पुंछ में तीन स्कूली बच्चों की डूबकर मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक नदी पार करते समय दो भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement
X
पानी में डूबने से बच्चों की मौत
पानी में डूबने से बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक नदी पार करते समय दो भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे स्कूल से लौटकर घर जाते समय एक नदी को पार कर रहे थे तभी पानी का बहाव तेज हो गया और वे धारा के साथ बह गए. उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान रफाकत अली (7) और नजाकत अली (8) और शियाफत अली (11) के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक, नजाकत और शियाफत भाई थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार शाम दो शव निकाल लिए थे जबकि रविवार सुबह तीसरा शव बरामद किया गया.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement