scorecardresearch
 

जम्मू में बनेगा भव्य तिरुपति मंदिर और वेद पाठशाला, TTD को 40 साल के लिए मिली जमीन 

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा जम्मू में मंदिर तथा अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य पूरा किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. माना जा रहा है कि माता वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा के साथ ही धार्मिक पर्यटकों की संख्या यहां भी बढ़ सकेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम
  • तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को लीज पर दी गई जमीन 
  • प्रशासनिक परिषद की बैठक में लिया गया अहम फैसला 

जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 40 साल की लीज पर जमीन देने का फैसला किया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में टीटीडी को भूमि लीज पर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.  

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता मेंप्रशासनिक परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 40 साल की लीज पर 496 कनाल 17 मरला जमीन दी गई है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा यहां पर वेद पाठशाला, आध्यात्मिक ध्यान केंद्र, कार्यालय, आवासीय क्वार्टर, पार्किंग आदि का निर्माण कराए जाने की योजना है. बताया गया है कि भविष्य में इस परिसर में अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी. 

बता दें कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का गठन सरकार ने टीटीडी एक्ट 1932 एक्ट के तहत एक चैरिटेबल संगठन के तहत किया था. इस ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्यात्म, संस्कृति, समाज और शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है. जम्मू-कश्मीर में इस ट्रस्ट के आने का मकसद यहां की पर्यटन क्षमता को बढ़ाना है तथा आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी लाना है. एक बार यहां पर ट्रस्ट द्वारा मंदिर व अन्य सुविधाओं का निर्माण होने से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें पर्यटकों को जम्मू शहर में आने और लंबे समय तक यहां रोकने की दिशा में यह प्रभावी कदम होगा. जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद यह पहला फैसला लिया गया है, जिसमें पर्यटन के लिहाज से किसी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को लीज पर भूमि दी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement