जम्मू कश्मीर के सोपोर में सेना के जवानों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर को मार गिराया गया. क्रैंकशिवेन में हुई इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर का डिविजनल कमांडर अहमद भाई मारा गया है. सुरक्षा बलों को एक घर में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, उसके बाद धावा बोला गया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दूसरा आतंकी भी मारा गया है. मुठभेड़ अभी जारी है.
रविवार शाम करीब सवा पांच बजे 52 राष्ट्रीय रायफल्स, 22 राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया.
अधिकारियों का कहना है कि शुरू में सुरक्षा बलों ने वहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा. फिर माइक पर ऐलान किया गया कि लोगों सुरक्षा बलों के घेरे गए इलाकों में प्रवेश न करें.
रात करीब 8 बजकर 10 मिनट पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो वहां छिपे आतंकियों ने भागने की कोशिश की और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की. दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी अब भी जारी है.
इस बीच, सूत्रों के बताया कि गोलीबारी के दौरान लश्कर के एक या दो आतंकी मारे गए हैं.