कश्मीर घाटी में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साल की शुरुआत से ही हो रही बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पर्यटकों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर रही है. नतीजन कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई है.
कश्मीर घाटी में बर्फबारी और ठंड का मजा लेने के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों पर भी इस साल कश्मीर में पड़ रही जबरदस्त ठंड का असर पड़ने लगा है. साल के आगाज के साथ ही जिस अंदाज से कश्मीर में सर्दी पड़ी उस से अब पर्यटन बढ़ने की बजायी कम होने लगा है. पर्यटन से जुड़े लोग भी अब इससे परेशान हैं.
शिकारे वाले अब्दुल रहीम बताते हैं, ‘टूरिस्ट आ नहीं रहे, काम बहुत कम हो गया है.’
कश्मीर घाटी में अभी तक दिन का तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चल रहा है, रात का तापमान जीरो डिग्री के आस पास ही बना हुआ है और फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार एक हफ्ते तक मौसम में कोई सुधार की उम्मीद भी नहीं है.