scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी के साथ 'ट्रैक टू' वार्ता जारीः PDP

जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के बारे में जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए पीडीपी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शनिवार को कहा कि सरकार गठन के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ‘ट्रैक टू’ वार्ता जारी है.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद
पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बारे में जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए पीडीपी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शनिवार को कहा कि सरकार गठन के बारे में बीजेपी के साथ 'ट्रैक टू' वार्ता जारी है.

Advertisement

PDP को समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपेगी NC

कांग्रेस का आरोप, J-K में हुर्रियत के एजेंडे पर चल रही है बीजेपी

सईद ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ सरकार गठन के बारे में ट्रैक टू वार्ता जारी है.’ उन्होंने कहा कि एक बार वार्ता की दिशा मिल जाने पर बीजेपी के साथ व्यवस्थित बातचीत शुरू की जाएगी.

पीडीपी के संरक्षक ने कहा, ‘ट्रैक टू वार्ता के स्वरूप लेने के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करने के संबंध में ट्रैक वन वार्ता शुरू होगी.’ सईद ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है और अपनी मुख्य विचारधारा के विषय पर नहीं झुका जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘पीडीपी की अपनी शर्ते हैं और समयबद्ध रूप से AFSPA के निरस्तीकरण और पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने समेत मुख्य विचारधारा पर नहीं झुका जाएगा.’

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement