scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई
बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हादस की सूचना पुलिस को दी गई है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. 

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.
 
जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य ने एसडीएच पंपोर में दम तोड़ दिया. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में करीब 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इसमें से 11 यात्रियों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है. हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. 

Advertisement

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में परिवार के 2 लोग घायल हो गए थे. सड़क से फिसलने के बाद कार बानी के पास मंगियार में 300 फुट गहरे सेवा नाले में जा गिरी थी. बानी प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल था.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement