जम्मू कश्मीर (J-K) के रियासी में हुए कायराना आतंकी हमले को अंजाम देने का जिम्मा आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने लिया है. यह वही आतंकी संगठन है, जो पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के इशारों पर काम करता है. TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए और हमलों की धमकी भी दी है. सिक्योरिटी एजेंसियों के मुताबिक ये सभी आतंकी संगठन मिलकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
चिंता की बात यह है कि अब ये आतंकी संगठन अपनी इच्छा के मुताबिक हमलों को अंजाम दे रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक आतंकी समूह का वीडियो सामने आया था, जिसने पीर पंजाल के जंगलों में छिपे होने का दावा किया था. इस आतंकी संगठन ने अत्याधुनिक एम-4 राइफलों सहित लेटेस्ट हथियार भी दिखाए थे. इन हथियारों का इस्तेमाल रियासी में हुए आतंकी हमले के दौरान भी किया गया था.
आतंकियों को सजा मिलेगी: LG
आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का कहना है कि जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. उनको सजा मिलेगी. उसपर काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बातचीत हुई है. उन्होंने इस मामले पर नजर बनाई हुई है. मौत का कोई मुआवजा नहीं होता, लेकिन सहायता के लिए मृतकों के लिए 10 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए का मुआवजा जम्मू-कश्मीर सरकार दे रही है.
कायराना हमला, 10 लोगों की मौत
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया, जिससे बस खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि करीब 30 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी जब ये आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.