scorecardresearch
 

पाकिस्तान की साजिशों का सबूत, ड्रग्स तस्करी और आतंकी घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल

सीमापार से कैसे पाकिस्तान साजिश रचता है इसके सबूत आजतक के हाथ लगे हैं. पाकिस्तान आतंकियों के घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल कर रहा है. ये सुरंग पाकिस्तान की भारत के खिलाफ नई साजिशों का सबूत है

Advertisement
X
पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश
पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धारा 370 हटाने के बाद से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
  • आतंकी घुसपैठ की नई साजिशों का सबूत
  • पाकिस्तान की साजिश को किया गया नाकाम

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. पाकिस्तान आतंक के दम पर कश्मीर को अशांत करने में जुटा है. सीमापार से कैसे वो साजिश रचता है इसके सबूत आजतक के हाथ लगे हैं. पाकिस्तान आतंकियों के घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल कर रहा है. ये सुरंग पाकिस्तान की भारत के खिलाफ नई साजिशों का सबूत है.

Advertisement

तारीख 15 सितंबर 2020...वक्त रात के तकरीबन 12 बजे.. जगह भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के 5 से 6 का एक ग्रुप हथियारों से लैस दबे पांव भारत में दाखिल होने की कोशिश करता है, लेकिन BSF की टीम इस साजिश को इंटरसेप्ट कर लेती है और फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू होती है. BAT BSF के जवानों पर फायरिंग करती है, लेकिन BSF के जवानों की तरफ से जब एक्शन शुरू होता है तो BAT भागने को मजबूर हो जाती है. 

तारीख 26 नवंबर 2020... वक्त रात के तकरीबन 11:30 बजे...जगह भारत पाकिस्तान बॉर्डर...एक बार फिर BAT भारत में दाखिल होने की कोशिश करती है. लेकिन एक बार फिर BSF की टीम  और बॉर्डर पर लगे कैमरे इस साजिश को कैद करते हैं. दोनों तरफ से फायरिंग होती है. एक बार फिर BAT की टीम भागने को मजबूर हो जाती है. BAT की टीम का मकसद बॉर्डर के करीब आकर BSF के जवानों पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करना होता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बीएसएफ के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ के कई पॉकेट्स में पाकिस्तान आर्मी और ISI ने नए-नए जंगल बसाए हैं. बड़े बड़े पेड़ लगाए हैं. आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान के इस जंगल में पाकिस्तान आर्मी की पोस्ट भी है. ये पोस्ट ही आतंकियों को इन जंगलों से घुसपैठ में मदद करती है. 

बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान दूसरे देशों से खासकर वो देश जिनसे पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हैं या वो देश जो भारत के दुश्मन हैं, उनसे वो या तो टनल मंगवा रहा या टनल बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए भेज रहा है. पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंकी घुसपैठ के लिए और ड्रग्स तस्करी के लिए इनका इस्तेमाल हो रहा है. इस टनल को बीएसएफ ने नवंबर 2020 में साम्भा सेक्टर में डिटेक्ट किया था. 

 

Advertisement
Advertisement