सेना ने एक सद्भावनापूर्ण कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक फ्लैग मीटिंग के तहत दो पाकिस्तानी किशोरों को वापस उनके देश भेज दिया. दोनों किशोर भारत की सीमा में दाखिल हो गए थे.
जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल आर के पालटा ने बताया कि पुंछ सेक्टर स्थित थलसेना कर्मियों ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में 22 मार्च को घुसे दो किशोरों को पाकिस्तानी थलसेना को सौंप दिया.
उन्होंने बताया कि दोनों किशोरों को पाकिस्तान को सौंपे जाने की यह प्रक्रिया रविवार दोपहर चकां-दा-बाग जीरो लाइन पर पूरी हुई.
जिन दो किशोरों को पाकिस्तान को सौंपा गया उनका नाम रहमतुल्ला (15) और इनायतुल्ला (12) है. दोनों पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली के रहने वाले हैं.