scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले, रंजिश में एक-दूसरे को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी गोली लगने से मृत पाए गए. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है.

Advertisement
X
उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले (प्रतीकात्मक फोटो)
उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले (प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं.  अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी गोली लगने से मृत पाए गए. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में गोलियों से छलनी पुलिसकर्मियों के शव पड़े देखे गए. उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...

Live TV

Advertisement
Advertisement