scorecardresearch
 

कश्मीर के शोपियां में दो आतंकवादी ढेर

कश्मीर के शोपियां जिले के पुलिस अधीक्षक अल्ताफ खान ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है. दरअसल यह लड़ाई तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को शोपियां के हेफ शेरमल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली.

Advertisement
X

कश्मीर के शोपियां जिले के पुलिस अधीक्षक अल्ताफ खान ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है. दरअसल यह लड़ाई तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को शोपियां के हेफ शेरमल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली.

Advertisement

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. खान ने बताया कि अभियान को रात में रोक दिया गया लेकिन सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, हमें लगता है कि एक आतंकवादी और मौजूद है और मुठभेड़ अभी जारी है. अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का भी अभी तक पता नहीं चला है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement