जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के द्राबगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. इन आतंकियों की पहचान शहीद अहमद बाबा और अनियत अहमद ज़िगर के रूप में की गई है. दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे है. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक इंसास राइफल और एक पिस्तौल बरामद किया. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने आईपीएस अफसर के कथित भाई समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.
बता दें, सुरक्षा बलों को पुलवामा के रुबगम में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी. शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Jammu and Kashmir: Two terrorists have been killed in an encounter with security forces in Rajpora area of Pulwama. More details awaited. pic.twitter.com/mRww1k5t5G
नए साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज कर दिया गया है. मंगलवार को शोपियां जिले के हफशेरमल में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. इसमें एक आतंकी की पहचान शमसुल हक के रूप में हुई है, जो 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इनामुल हक का भाई बताया जा रहा है. गुरुवार को अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और तीन आम नागरिक घायल हो गए थे.वहीं, 26 जनवरी को श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था. यह आतंकी गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे.
सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया खुफिया अलर्ट
बीते कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. इस इनपुट के मुताबिक, पीओके में मौजूद कई आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में है और वह सेना के कैंपों को निशाना बना सकते हैं. एजेंसियों ने ग्रेनेड हमले का भी इनपुट दिया था. इस बीच जम्मू और कश्मीर के कई जगहों पर सेना के कैंप पर फायरिंग और ग्रेनेड हमले किए गए. इसके बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं और जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.