scorecardresearch
 

जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना और एसओजी की टीम को रविवार की रात को आतंकियों की घुसपैठ का इनपुट मिला था जिसके बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. चारों तरफ से घिरने के बाद आतंकियों ने पूरी रात भीषण गोलीबारी की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने उन्हें मार गिराया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

जम्मू में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मुठभेड़ में ये दोनों आतंकी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृत आतंकियों से भारी हथियार बरामद किए गए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में सतर्क जवानों ने आतंकवादियों को सीमा पार कर इस तरफ घुसने की कोशिश करते हुए देखा जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई थी. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं जो तीन फेज में होगा. इसके लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं इस एनकाउंटर को लेकर सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, सेना ने नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.

मारे गए आतंकियों से हथियारों का जखीरा बरामद

उन्होंने कहा कि 30 अगस्त के बाद से नौशेरा सेक्टर के आसपास आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इसके बाद से घुसपैठ के सभी संभावित मार्गों को निगरानी में रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की निगरानी जमीन और आसमान दोनों से की जा रही है.

Advertisement

पीआरओ ने बताया कि इलाके में सघन पेट्रोलिंग को बढ़ा दी गई है और आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए प्रमुख इलाकों में सैनिकों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 7.30 बजे निगरानी टीमों को इलाके में कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत का पता चला था जिसके बाद ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.

पूरी रात होती रही गोलीबारी

अधिकारी ने कहा आतंकियों का पता चलते ही दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई जो रात भर होती रही. आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए यूएवी, नाइट विजन कैमरे और अन्य निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि आखिरकार गोलीबारी में जवान दोनों आतंकवादियों को ढेर करने में सफल हो गए.

लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा कि इसके बाद 9 सितंबर की सुबह किसी अन्य खतरे से निपटने के लिए एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. उन्होंने कहा मारे गए आतंकियों से दो एके-47 राइफल,  एम-4 राइफल और एक पिस्तौल सहित युद्ध जैसे भंडार का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement