जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ ने आर्मी जवान के बैग से दो ट्रेनिंग हैंड ग्रेनेड बरामद किये हैं. जवान का बैग जब चैंकिंग की एक्स-रे मशीन से होकर गुजर रहा था, तब इन ग्रेनेड की पहचान हुई. जिसके बाद जवान से पूछताछ जारी है.
आज तक से बात करते हुए एसएसपी मंजूर अहमद दलाल ने कहा कि जो दो ग्रेनेड को बरामद किया गया है, वह ट्रेनिंग के दौरान काम पर आते हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि यह ग्रेनेड ट्रेनिंग के दौरान इस्तेमाल होते हैं, इसलिये इतने खतरनाक नहीं हैं.
रविवार को हुआ था हमला
गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे के तुरंत बाद नौहट्टा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था. इस हमले में 11 अन्य जवानों के घायल होने की खबर थी, इनमें CRPF के चार तथा सात पुलिस जवान शामिल हैं. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही थी.
अलर्ट पर है कश्मीर
बता दें कि कश्मीर में आए दिन सेना और पुलिस पर पत्थरबाजी की घटनाएं होती
हैं. आज तक की खुफिया टीम जब पत्थरबाजों की हकीकत तलाशने कश्मीर पहुंची तो
बेहद चौंकाने वाले राज सामने आए. आज तक के खुफिया कैमरे पर भाड़े के इन
पत्थरबाजों ने कबूल किया कि पैसे लेकर वो कश्मीर में कहीं भी पत्थर या
पेट्रोल बम फेंक सकते हैं. पत्थर फेंकने के बदले इन्हें पैसे, कपड़े और
जूते मिलते हैं. ऐसे ही पत्थरबाजों की मिलीभगत से पिछले साल बुरहान वानी के
एनकाउंटर के बाद तीन महीने तक पूरा कश्मीर सुलगता रहा था.