जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात एक बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर छह पहुंच गया है. हादसे में 38 लोगों घायल हुए हैं. प्रशासनिक स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बीती रात जम्मू कश्मीर के सुरिंसर से श्रीनगर की तरफ जाने वाली एक बस मजलता उधमपुर में गहरी खाई में गिर गई. पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
वहीं घायल हुए लोगों की संख्या 38 बताई जा रही है. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी तहसील में बस गहरी खाई में गिर गई थी. यह बस लोरान से पुंछ की ओर जा रही थी, तभी बस ड्राइवर ने बस पर से अपना काबू खो दिया और बस अनियंत्रित होकर मंडी के पलेरा में एक गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल थे. जिनमें से 6 घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर जम्मू ले जाना पड़ा था.