माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की अभिलाषा रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. यात्री अब जल्द ही सीधे कटरा तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे. दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए कटरा अहम पड़ाव होता है.
फोटो गैलरी: माता वैष्णो देवी की यात्रा पर एक नजर...
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-कटरा रेल खंड के उद्घाटन से पहले ट्रायल के तहत एक ट्रेन कटरा पहुंची. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली से रवाना हुई एक ट्रेन बुधवार को कटरा पहुंची. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पीके अग्रवाल और 300 दूसरे अधिकारियों ने उधमपुर से कटरा स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर का सफर तय किया. अग्रवाल ने कहा कि यह ट्रैक अब तैयार है.
अगर दर्शनार्थियों की तादाद की बात की जाए, तो सालभर में सबसे ज्यादा लोग तिरुपति बालाजी के दर्शन करते हैं. दूसरा स्थान माता वैष्णो देवी का है. हर साल यह आंकड़ा पिछला रिकॉर्ड तोड़ देता है.