दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में काजीगुंड के के नवा चौगाम गांव में रविवार शाम आतंकवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक चार घायलों में से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है. कुलगाम के एसपी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर गोली चलाई, जिससे इलाके में आतंक का माहौल बन गया.
#SpotVisuals 4 policemen injured in terrorist attack on police patrolling party near Qazigund in J&K's Kulgam distt pic.twitter.com/cNYayuL07N
— ANI (@ANI_news) June 12, 2016
इलाके को घेरकर हमलावरों की खोज
घायल पुलिसकर्मियों में से तीन की पहचान हेड कांस्टेबल मंजूर अहमद, कांस्टेबल मोहम्मद और मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है. अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
वीडियो जारी कर हमले की धमकी
कश्मीर में पिछले 20 दिनों में यह पांचवां आतंकी हमला है. हाल ही में स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकी हमले की धमकी दी थी.