scorecardresearch
 

JK: कुलगाम में पुलिस पर आतंकियों का हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

जम्मू कश्मीर में रविवार को कुछ आतंकियों ने गश्त पर निकले पुलिस दल पर हमला कर दिया. पिछले 20 दिनों में यह पांचवां आतंकी हमला है. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement
X
पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला
पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला

Advertisement

दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में काजीगुंड के के नवा चौगाम गांव में रविवार शाम आतंकवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक चार घायलों में से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है. कुलगाम के एसपी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर गोली चलाई, जिससे इलाके में आतंक का माहौल बन गया.

इलाके को घेरकर हमलावरों की खोज
घायल पुलिसकर्मियों में से तीन की पहचान हेड कांस्टेबल मंजूर अहमद, कांस्टेबल मोहम्मद और मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है. अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

वीडियो जारी कर हमले की धमकी
कश्मीर में पिछले 20 दिनों में यह पांचवां आतंकी हमला है. हाल ही में स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकी हमले की धमकी दी थी.

Advertisement
Advertisement