स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की धमकी पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि ऐसी धमकियां वर्षों से आतंकवादी देते आए हैं जो कि पाकिस्तान से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं और देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. अगर आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे, तो उनको सुरक्षाबल माकूल जवाब देने में सक्षम हैं. बीते कुछ दिनों में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है और आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई होती रहेगी.
गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर 15 अगस्त राष्ट्रीय त्यौहार है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश की जनता उत्साह के साथ इसे मनाएगी. उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मैं आह्वान करता हूं कि आप लोग स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरांए और भारत माता की जय कहकर राष्ट्रीय त्यौहार में शामिल हों. देश आतंकियों की गीदड़भभकी से ना कभी डरा है और ना ही डरेगा. हमारी सरकार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
आर्टिकल 35A के बारे में राज्य मंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि इस बारे गृह मंत्री पहले ही जवाब दे चुके हैं. हमारी सरकार संविधान के बाहर जाकर कुछ नहीं करना चाहती. इन बेफिजूल की बातों को लेकर वहां की जनता में आशंकाएं फैलाई जा रही हैं. सरकार जनता के लिए अप्रिय होने वाला कोई कदम नहीं उठाना चाहती. उन्होंने कहा कि हम शांति चाहते हैं और जनता के साथ काम करना चाहते हैं.
जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर हंसराज अहीर का कहना है कि वहां की शांति के लिए हमारे जवानों ने बलिदान दिया है. पूरी ताकत के साथ हमने वहां आतंकियों का खात्मा भी किया. सेना के ऑपरेशन के बाद वहां आतंकी इधर-उधर भाग रहे हैं. इसका मतलब यह हम पूरी ताकत के साथ घाटी में आतंकियों का सफाया कर रहे हैं और वहां शांति कायम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता से अपील करता हूं कि देश के राष्ट्रीय त्यौहार स्वतंत्रता दिवस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और आतंकियों की गीदड़भभकी से डरने की जरुरत नहीं है.
उमर अबदुल्ला का आरोप
सोमवार जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी 35A को हटाने को लेकर प्रोपेगेंडा फैला रही है, जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि BJP इसका दुष्प्रचार कर रही है. उमर ने कहा कि अगर बीजेपी कोर्ट के जरिए अनुच्छेद 35A को खत्म करने में सफल हो जाती है तो उनका राज्य विषय कानून समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने कहा था कि वह धारा 370 हटाएगी लेकिन जब उसे लगा कि वह संसद के जरिए नहीं हटा सकती है तो कोर्ट में चली गई है.