scorecardresearch
 

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह कल जाएंगे कश्मीर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आरके सिंह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है. घाटी के तकनीकी संस्थानों में पॉवर ग्रिड की ओर से कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
X
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की फाइल फोटो
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की फाइल फोटो

Advertisement

  • NHPC 150 स्थानीय कुशल लोगों को रोजगार देने की तैयारी में है
  • एनएचपीसी तकनीकी संस्थान में कैंपस सेलेक्शन करने जा रही है

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह बुधवार को कश्मीर जाएंगे. वे यहां ऊर्जा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद आरके सिंह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.

सूत्रों का कहना है कि एनएचपीसी घाटी के 150 कुशल लोगों को नौकरी देने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही घाटी के तकनीकी संस्थानों में पॉवर ग्रिड की ओर से कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाएगा.

kashmir_091719122858.jpg

एनएचपीसी घाटी में अलग-अलग तकनीकी संस्थान में कैंपस सेलेक्शन करने जा रही है. पावरग्रिड कॉर्पोरेशन स्कूल स्मार्ट लर्निंग प्रोग्राम भी चलाता है. इसी के तहत कश्मीर में भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस साल कश्मीर में सर्दियों के मौसम में लोगों को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए ऊर्जा मंत्रालय चौबीसों घंटे काम कर रहा है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ऊर्जा सचिव और जम्मू-कश्मीर सरकार ने बिजली के काम में लगे सभी ठेकेदारों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अलग अलग केंद्रीय सरकार की योजना के तहत काम तेजी से आगे बढ़े और तय समय सीमा के भीतर पूरा हो. भारत सरकार घाटी में सर्दियों के मौसम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

Advertisement

कश्मीर में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन स्किल डेवलपमेंट पर 20 करोड़ रुपये खर्च करेंगे.

Advertisement
Advertisement