scorecardresearch
 

PAK ने बालाकोट में फिर तोड़ा सीजफायर, एक घंटे तक फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई है. सोमवार शाम बालाकोट सेक्टर में पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय खेमे ने माकूल जवाब दिया.

Advertisement
X
डीजी स्तर की वार्ता के बाद दूसरी बार सीमा पार से फायरिंग
डीजी स्तर की वार्ता के बाद दूसरी बार सीमा पार से फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई है. सोमवार शाम बालाकोट सेक्टर में पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय खेमे ने माकूल जवाब दिया.

Advertisement

हाल ही दिल्ली में संपन्न डीजी स्तर की बातचीत के बावजूद पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से फायरिंग की घटना लगातार सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 06:45 बजे से 07:45 तक सीमा पार से गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, इस दौरान के किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

रविवार को भी हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच एक-दूसरे पर मोर्टार ना दागने संबंधी सहमति बनने के महज 24 घंटे बाद ही सीमापार से सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागे, जिसमें बीएसएफ के एक अधिकारी की जान चली गई.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच दिल्ली में हुई महानिदेशक स्तरीय बातचीत में संघर्षविराम को कायम रखने पर सहमति बनने के एक दिन बाद, बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा रविवार शाम संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. उन्होंने राजौरी जिले के मंजाकोटे में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे.'

Advertisement
Advertisement