पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से रविवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग की गई और मोर्टार दागे. रक्षा प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहरा ने कहा कि भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी रूप से पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जवाब दिया.
पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू के पुंछ के कर्नी इलाके में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सशस्त्र आतंकवादियों को भेजना चाहता है. खुफिया स्रोतों ने कहा है कि 100 से ज्यादा लश्कर और जैश के आतंकवादी एसओसी पर लॉन्चिंग पैड पर इंतजार कर रहे हैं और यही कारण है कि इन आतंकवादियों को कवर फायर दिया जा रहा है.
पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में पुंछ के खारी कारमारा इलाके में नियंत्रण रेखा पर बैट ऑपरेशन किया था, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे. इंटेलिजेंस के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने इस बैट ऑपरेशन में विशेष सर्विस कमांडो का भी इस्तेमाल किया था.
#WATCH Ceasefire violation by Pakistan Army in J&K's Naushera sector along the Line of Control, from 6:30 am. Indian Army retaliating. pic.twitter.com/b5JOeYOnrr
— ANI (@ANI_news) June 25, 2017