scorecardresearch
 

J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, छुट्टी पर घर आए जवान और उसकी पत्नी की मौत

जम्मू-कश्मीर बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में  3 जवानों के  जख्मी होने की खबर आई है. डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा पूंछ क्षेत्र में  सीजफायर उल्लंघन किया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में  3 जवानों के जख्मी होने की खबर आई है.

वहीं जम्मू में पूंछ में चक्का दा बाघ और खारी करमारा में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिक द्वारा सीजफायर उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना भारी मोर्टार गोलाबारी कर रही है. इस सीजफायर उल्लंघन का हमारे सैनिकों ने भी  करारा जवाब दिया है. डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा पूंछ क्षेत्र में  सीजफायर उल्लंघन किया गया.

वहीं पकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में एक जवान और उनकी पत्नी मारी गई हैं. बता दें कि ये छुट्टी पर थे. अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए छुट्टी पर घर आए थे.

सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान  82 मिमी और 120 मिमी मोर्टार के गोले का उपयोग कर रहा है. साथ ही आर्मी के पोस्ट और हमारे गांवों पर गोलियां चला रहा है. पाकिस्तानलगातार फायरिंग करके ध्यान भटकाना चाह रहा हैऔर फायरिंग को उनके कवर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

बता दें कि बुरहान की पहली बरसी के मौके पर तनाव की आशंका के चलते कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही पुलवामा जिले के बुरहान के गृहनगर त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया. यहां पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिले में कई जगह पर बुरहान के समर्थक सड़कों पर उतर आए थे, जिसके बाद प्रशासन ने त्राल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया.

8 मई, 2016 को घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी बुरहान मारा गया था. उसकी मौत के बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी और महीनों तक घाटी का माहौल खराब रहा था.

 

Advertisement
Advertisement