श्रीनगर एनआईटी कैंपस में छात्रों के बीच झड़प के बाद तनाव की स्थिति अब खत्म होती नजर आ रही है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कैंपस में सामान्य रूप से काम शुरू हो गया है और कुछ को छोड़कर ज्यादातर छात्र क्लास लेने कॉलेज पहुंच रहे हैं.
स्थिति को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गईं हैं. छात्रों से झड़प के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.
HRD की तरफ से जाएगी टीम
इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय बुधवार को दो सदस्यीय टीम को एनआईटी कैंपस भेज रही है. ये टीम श्रीनगर जाकर हालात का जायजा लेगी.
Police has lodged a case FIR no 45 at Police Station Nigeen & investigation has begun. Situation has been brought under control: J&K police
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
जीतेंद्र सिंह ने छात्रों से शांत रहने की अपील की
दूसरी तरफ श्रीनगर एनआईटी में छात्रों के बीच बढ़ते विवाद को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की. साथ ही छात्रों से शांत रहने को कहा गया है.
जीतेंद्र सिंह ने कहा, 'मैंने सीएम महबूबा मुफ्ती से बात की है और मुझे यकीन है कि वो इस मामले पर संज्ञान लेंगी. मानव संसाधन मंत्रालय भी एक टीम को वहां भेज रही है.' जीतेंद्र सिंह ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों पर बल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था लेकिन छात्रों को भी हालात को समझना चाहिए.
एनआईटी में राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह से मिलने की कोशिश में गेट की तरफ बढ़ रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी की. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई और 4 छात्र घायल हो गए.
Srinagar: CRPF deployed inside #NITSrinagar campus after few students were lathi charged by police,earlier this morn pic.twitter.com/c9jJLvBfB8
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
हालांकि, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि अब हालात काबू में हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी महबूबा मुफ्ती से फोन पर श्रीनगर एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्रीनगर के एनआईटी में स्थिति के संबंध में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की. महबूबा ने उन्हें इस मुद्दे पर गौर करने और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
खबरों के मुताबिक, संस्थान के छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका, जिससे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई.
बता दें कि वर्ल्ड टी20 मैच में भारत की हार के बाद एनआईटी परिसर में देशविरोधी नारे लगे थे. इसके बाद कैंपस में दूसरे राज्यों से आए छात्रों ने इसका विरोध किया था. उसके बाद से परिसर में छात्रों के बीच तनाव है. बाहरी छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.