जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णोदेवी जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चट्टान गिर गई. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 26 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु रास्ते में सियाद बाबा के दर्शन करने रुक गए थे. यहां पर एक झरने में नहाने के लिए सभी लोग गए थे. झरने में नहाने के दौरान ही श्रद्धालुओं के ऊपर एक चट्टान गिर गई. इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 26 श्रद्धालु जख्मी हैं. सभी को पास में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(फोटो: नीरज कुमार)
Jammu: 4 people dead after landslide hits Sehar Baba waterfall near Riasi; Army and police launch search and rescue operation; More details awaited pic.twitter.com/b979z7ZQCB
— ANI (@ANI) July 15, 2018
हादसे के फौरन बाद मौके पर सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए. उन्होंने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया. राज्य में बीते कुछ समय से काफी बारिश हो रही है. आशंका जताई जा रही कि भारी बारिश के बाद ही यह लैंडस्लाइड हुई है. श्रद्धालुओं के ऊपर भारी पत्थर गिरने से वहां भगदड़ मच गई. बताया जा रहा कि अधिकतर श्रद्धालु स्थानीय थे.