scorecardresearch
 

कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें वैष्णो देवी के श्रद्धालु, श्राइन बोर्ड की अपील

देश में omicron वैरिएंट की मौजूदगी और बढ़ते कोरोना मामलो के बीच देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से सावधान रहने को कहा है. बोर्ड ने अपील करते हुए कहा कि दर्शन के लिए आते समय कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

Advertisement
X
वैष्णो देवी मंदिर से लौटते श्रद्धालु (फोटो- पीटीआई)
वैष्णो देवी मंदिर से लौटते श्रद्धालु (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने की अपील
  • तीर्थयात्रा पर कोविड के नियमों का पालन करें

देश के कई राज्यों में कोरोना मामलों में उछाल के बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने श्रद्धालुओं से अपील की है. बोर्ड ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी बरने को कहा है. बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.

Advertisement

बोर्ड ने यह अपील ऐसे समय में की है, जब देश के कई जिलों में कोरोना केस बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. जम्मू कश्मीर की कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में कोरोना के मामने सामने आए हैं. देश में omicron वैरिएंट भी दाखिल हो चुका है. केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है.

72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पास रखना जरूरी है

एसएमवीडी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि तीर्थ यात्रा पर आने वाले यात्री अपने पास 72 घंटे के अंदर कराई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपने पास रखें. तीर्थयात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. मास्क भी अनिवार्य रूप से पहनकर रखें. 

फेस मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य

श्राइन बोर्ड के अनुसार, यहां तीर्थयात्रियों के लिए पहले से ही फेस मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक यात्री का थर्मल स्कैन किया जा रहा है. कोविड-19 के मद्देनजर एहतियाती बरती जा रही है. ऑडियो सिस्टम और हाई-टेक वीडियो वॉल पर भी नियमित रूप से अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. परिसर में तीर्थयात्रियों, कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement