scorecardresearch
 

Vaishno Devi : तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के सभी इंतजाम करे श्राइन बोर्ड, बोले उप राज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल (LG) ने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Vaishno Devi Shrine Board) की विशेष बैठक ली. इसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में फैसला लिया गया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि के अलावा 5-5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा.    (File)
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा. (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित
  • तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर लिए गए अहम फैसले
  • मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपये की दी जाएगी अतिरिक्त राशि

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की विशेष बैठक ली. इसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में फैसला लिया गया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि के अलावा 5-5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.

Advertisement

बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. भीड़भाड़ कम करने के साथ ही जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. एलजी ने भीड़ और लाइन में लगने वालों लोगों के लिए विशेष इंतजाम करने पर जोर दिया. आरएफआईडी ट्रैकिंग सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए गए. बैठक में तय किया गया कि यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शत-प्रतिशत की जाएगी. बोर्ड के सदस्य निर्देशों के अनुसार, जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे. 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की विशेष बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक 31 दिसंबर 2021 और 1 जनवरी 2022 की मध्यरात्रि में माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ को लेकर बुलाई गई थी.

उपराज्यपाल ने भगदड़ की घटना के कारणों की समीक्षा की. बोर्ड ने घायलों को काकरयाल में श्राइन बोर्ड के अस्पताल में त्वरित बचाव और समय पर स्थानांतरित करने की दिशा में श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन और पुलिस कर्मियों के प्रयासों की सराहना की.

Advertisement

मास्टरप्लान को चरणबद्ध तरीके से करें लागू

बोर्ड ने सीईओ को भवन क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए ठोस प्रयास करने का निर्देश दिया. निर्माण कार्य में तेजी लाने और तीर्थयात्रियों के लिए दुर्गा भवन को जल्द पूरा करने की भी बात कही. सभी चुनौतियों से निपटने के लिए मास्टर प्लान के दूसरे और तीसरे चरण में आवश्यक सुधार करने के निर्देश जारी किए गए.

वृद्ध और अशक्त तीर्थयात्रियों के लिए रोपवे तैयार करने पर की चर्चा

बोर्ड ने प्रभावी कतार प्रबंधन के लिए सस्पेंशन ब्रिज और स्काईवॉक के तौर-तरीकों पर चर्चा की. कटरा से वृद्ध और अशक्त तीर्थयात्रियों के लिए रोपवे पर भी चर्चा हुई. छह साल पहले बंद किए गए टोकन प्रणाली को फिर से शुरू करने पर विचार करने के लिए कहा गया था. भगदड़ में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

इस दौरान डॉ. अशोक भान, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त), प्रमोद कोहली, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त), एसके शर्मा, केके शर्मा, केबी काचरू और विजय धर, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बैठक में भाग लिया. बैठक में मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव नितीशवर कुमार थे.

Advertisement
Advertisement