scorecardresearch
 

वैष्णो देवी की यात्रा सामान्य रूप से जारी, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

जम्मू क्षेत्र में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए यात्रा मंगलवार को सामान्य रूप से जारी रही. इस दौरान 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण यात्रा लगातार चार दिनों तक स्थगित रही थी, जो कल से शुरू हुई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

जम्मू क्षेत्र में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए यात्रा मंगलवार को सामान्य रूप से जारी रही. इस दौरान 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण यात्रा लगातार चार दिनों तक स्थगित रही थी, जो कल से शुरू हुई है.

Advertisement

वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल पुराने रास्ते से ही शुरू हुई है. भूस्खलन के मद्देनजर दो नए रास्ते अभी भी बंद हैं. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदीप के भंडारी ने कहा, 'सोमवार से शुरू होने के बाद पवित्र गुफा के लिए यात्रा सामान्य रूप से चल रही है. कटरा आधार शिविर से 12 हजार से अधिक श्रद्धलु पवित्र गुफा के लिए बढ़े. यात्रा फिर से शुरू होने के बाद से 18 हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना कर चुके हैं.'

सीईओ ने कहा कि पवित्र गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है, लेकिन सांझी छत पर धुंध की वजह से इसे कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू होने के बाद से यात्रा नहीं रुकी है और सामान्य रूप से चल रही है.

Advertisement
Advertisement