scorecardresearch
 

बीफ पार्टी देने वाले MLA पर VHP कार्यकर्ताओं का हमला, देखती रही पुलिस

बीफ पार्टी देकर विवादों में आए जम्मू-कश्मीर के लोलाब से निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल राशिद के काफिले पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. भदेरवा इलाके में हुई इस वारदात में विधायक के साथ ही उनके प्रवक्ता घायल हो गए.

Advertisement
X
विधायक इंजीनियर अब्दुल राशि‍द की फाइल फोटो
विधायक इंजीनियर अब्दुल राशि‍द की फाइल फोटो

Advertisement

बीफ पार्टी देकर विवादों में आए जम्मू-कश्मीर के लोलाब से निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल राशिद के काफिले पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. भदेरवा इलाके में हुई इस वारदात में विधायक के साथ ही उनके प्रवक्ता घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, विधायक द्वारा श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में बीफ पार्टी का अयोजन करने से नाराज चल रहे थे. बुधवार को उन्होंने उनके काफिले को रोककर पहले तो काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की, वहीं बाद में कुछ लोगों ने उनपर स्याही फेंकी और फिर पत्थर फेंके. इस हमले में अब्दुल राशि‍द के कार के शीशे टूट गए और उन्हें चोटें भी आईं.

दिलचस्प बात यह रही है कि इस पूरी कवायद के दौरान विधायक की सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मी मौन धारण कर खड़े रहे. एक अंग्रेजी अखबार को प्रत्यक्षदर्शी ने फोन पर बताया कि जब प्रदर्शनकारी हमलावरों ने विधायक को बाहर खींचने की कोशि‍श की, तब पुलिस के जवान बीच बचाव के लिए आगे आए.

Advertisement
Advertisement