गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार की मदद से जम्मू-कश्मीर में अमन बहाली की उम्मीद जतायी है.
पिछले एक साल से आतंकी हिंसा से जूझ रहे कश्मीर घाटी के लोगों को राजनाथ सिंह ने वीडियो मैसेज भेजकर ईद की शुभकामनाएं दी.
अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, 'कश्मीर के सभी भाइयों, बहनों, बच्चों और बुजुर्गों को मेरी तरफ से ईद की दिल से बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि इंसानियत और सभी की बेहतरी के प्रतीक के तौर पर मनाई जाने वाली ईद, कश्मीर घाटी में भाईचारा और अमन चैन कायम करने में मददगार साबित होगी.’
कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पिछले साल आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में मौत के बाद इलाके में भड़की हिंसा इस साल अप्रैल में श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में और भी अधिक उग्र हो गई थी.
अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी अय्यूब पंडित को एक मस्जिद के सामने भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. वहीं आज ईद के मौके पर भी घाटी में पत्थरबाजी की घटना हुई जिसमें 6 जवान सहित एक नागरिक भी घायल हो गया.