आगामी चुनाव के लिए एक बुजुर्ग से वोट मांगते वक्त कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रही जम्मू-कश्मीर की मंत्री को दिखाने वाला एक वीडियो क्लिप सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर वायरल हो गया है.
उमर अब्दुल्ला सरकार की इकलौती महिला सदस्य जम्मू-कश्मीर की सामाजिक कल्याण मंत्री सकीना इटू अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुजुर्ग व्यक्ति से चुनाव में अपना समर्थन करने को कह रही हैं.
वीडियो के अनुसार, सकीना बुजुर्ग व्यक्ति से कह रही हैं, ‘मैं आपकी बेटी की तरह हूं. आप कुरान की कसम खाएं कि अतीत की भांति इस चुनाव में भी हमें समर्थन देंगे.’ इस बीच नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि मंत्री ने जो किया उसमें कुछ भी गलत नहीं है और यह स्थानीय संस्कृति का हिस्सा है. उसमें चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है.
नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद मट्टो ने बताया, ‘पार्टी का रुख है कि उसमें कुछ भी गलत नहीं है. हमारा मानना है कि इसमें चुनावी आचार संहिता को कोई उल्लंघन नहीं है. कुछ चीजें स्थानीय हैं और संस्कृति का हिस्सा हैं और लोग उसे समझते हैं.’