जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक सरपंच की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने हैगम गांव से गुलाम मुहम्मद मीर (62) को अगवा कर लिया था. सरपंच का शव शनिवार को खेत में पड़ा मिला.
पुलिस के मुताबिक सरपंच की लाश अपहरण के स्थान से दूर एक खेत में मिला. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
राज्य में 2011 में हुए पंचायत चुनावों के बाद से ही आतंकवादी ग्राम प्रधानों को निशाना बना रहे हैं. माना जा रहा है कि ये हत्याएं लोगों के मन में डर पैदा करने के मकसद से की गई हैं, जिससे लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा न लें.
इस बीच, राज्य विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. रविवार को चौथे चरण के तहत श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां और सांबा जिलों के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है.