जम्मू कश्मीर के अनंतनाग शहर में शुक्रवार को पुलिस ने एक रैली का नेतृत्व करने जा रहे अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को हिरासत में ले लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हिंसा भड़क उठी.
दरअसल, गिलानी ने एक अलगाववादी रैली का आयोजन किया था, जिसे उन्हें नमाज के बाद संबोधित करना था. लेकिन जुम्मे की नमाज के बाद उन्हें शहर के लाल चौक इलाके से हिरासत में ले लिया गया.
उनकी गिरफ्तारी के बाद पत्थर फेंकती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया.
रिपोर्टों के मुताबिक गिलानी जैसे ही श्रीनगर स्थित अपने घर से अनंतनाग के लिए निकले, एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों के दल ने उन्हें हिरासत में ले लिया और श्रीनगर के एक पुलिस थाने में ले गए.
हुर्रियत नेता ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन उन्हें लगातार हिरासत में रखकर विरोध की आवाजों को दबा रही है.
राज्य पुलिस ने हालांकि कहा कि गिलानी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हिरासत में लिया गया है.
IANS से इनपुट