scorecardresearch
 

झड़प के बाद तनाव, बालटाल मार्ग से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू व कश्मीर के बालटाल मार्ग से शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. यात्रा रोकने की वजह शुक्रवार को एक टट्टू संचालक और रसोइए के बीच बेस कैंप में हुई झड़प है.

Advertisement
X
बाबा बर्फानी
बाबा बर्फानी

जम्मू व कश्मीर के बालटाल मार्ग से शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. यात्रा रोकने की वजह शुक्रवार को एक टट्टू संचालक और रसोइए के बीच बेस कैंप में हुई झड़प है.

Advertisement

प्रशासन ने शुक्रवार को झड़प में 40 लोगों के घायल हो जाने और 300 टेंटों व 10 सामुदायिक रसोइयों में आग लगा दिए जाने के बाद शनिवार सुबह तीर्थ यात्रियों के गांदेरबल जिले में स्थित बलटल आधार शिवर और पवित्र गुफा की ओर जाने पर रोक लगा दी.

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बालटाल जाने वाले यात्रियों को रोकने के लिए कई जगह सुरक्षा नाके बनाए हैं. तीर्थयात्री बालटाल जाने वाल मणिगाम शिविर और अन्य स्थानों पर रुके हुए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं. बालटाल में हालात नियंत्रण में हैं और यात्रा जल्द शुरू की जाएगी.'

हालांकि, झड़प के बाद सभी टट्टू संचालक और कुली बालटाल से चले गए हैं.

गौरतलब है कि झड़प लंगर के रसोइए और एक टट्टू संचालक के बीच छोटी-सी बात को लेकर हुई थी. बाद में झड़प के दौरान रसोइए ने टट्टू संचालक को चाकू मार दिया, जिसे श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

राज्य के वन मंत्री मिलन अल्ताफ अहमद और सिंचाई मंत्री शाम लाल शर्मा बालटाल में मौजूद हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई है, जो 10 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement