scorecardresearch
 

वोडाफोन एक पैसे प्रति कॉल, पांच रुपये प्रति नए ग्राहक कश्मीर के लिए देगी

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह रमजान के पूरे महीने के दौरान कश्मीर के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद के लिए एक पैसे प्रति कॉल या रिचार्ज तथा अपने राज्य में अपने नेटवर्क पर प्रति नए एक्टिवेशन 5 रुपये देगी.

Advertisement
X

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह रमजान के पूरे महीने के दौरान कश्मीर के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद के लिए एक पैसे प्रति कॉल या रिचार्ज तथा अपने राज्य में अपने नेटवर्क पर प्रति नए एक्टिवेशन 5 रुपये देगी.

Advertisement

वोडाफोन ने बयान में कहा, '19 जून से एक पैसे प्रति कॉल तथा 5 रुपये प्रति नए ग्राहक रमजान के महीने के दौरान कश्मीर के लिए दिए जाएंगे.' एक स्थानीय एनजीओ के साथ लगातार तीसरे साल किए गए करार के तहत वोडाफोन कश्मीर के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए धन जुटा रही है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement