जम्मू-कश्मीर की पुलिस तथा सेना को संयुक्त अभियान के दौरान पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हथियारों का एक गुप्त भंडार मिला है. यह युद्धकालीन भंडार जैसा प्रतीत होता है. पुलिस व सेना ने गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान इसका पता लगाया.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हथियारों के गुप्त भंडार के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सेना तथा जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस ने शनिवार दोपहर पुंछ जिले के मेंढ़र स्थित साबरा नाला में संयुक्त अभियान चलाया. कुछ घंटों के अभियान के बाद सुरक्षा बलों को एक गुप्त ठिकाने से गोपनीय हथियार भंडार का पता चला.
रक्षा प्रवक्ता ने इस बरामदगी को राज्य में आतंकवाद को फिर से शुरू करने की कोशिशों को एक बड़ा झटका करार दिया.