scorecardresearch
 

कश्मीर में ठंड बढ़ी, बारिश के आसार

श्रीनगर में मंगलवार सुबह सर्द रही और बदली छाई हुई थी. मौसम विभाग ने बुधवार शाम से अगले तीन दिनों तक जम्मू एवं कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक मौसम शुष्क रहने की आशंका है.

Advertisement
X
कश्मीर में पारा लुढ़का
कश्मीर में पारा लुढ़का

Advertisement

श्रीनगर में मंगलवार सुबह सर्द रही और बदली छाई हुई थी।. मौसम विभाग ने बुधवार शाम से अगले तीन दिनों तक जम्मू एवं कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक मौसम शुष्क रहने की आशंका है. जम्मू एवं कश्मीर के कुछ दूरस्थ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है. राज्य में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के लेह कस्बे में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. करगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

घाटी में पर्यटक स्थल गुलमार्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और पहलगाम में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर में आंशिक रूप से बदली छाई रहेगी. यहां दिन में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement

श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम अधिकारी ने कहा, 'यहां विशेषकर कश्मीर घाटी में अगले तीन दिनों तक विशेष रूप से 11 दिसंबर को बारिश होने के आसार हैं.' जम्मू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू प्रांत के कटरा में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री, बनिहाल में 1.8 डिग्री, बटोत में 7.3 डिग्री और भद्रवाह में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

-IANS

Advertisement
Advertisement