scorecardresearch
 

बिना बर्फबारी के भी लद्दाख में जम गए नदी-नाले और झरने, श्रीनगर में मानइस में पहुंचा पारा

Kashmir-Ladakh Weather: श्रीनगर और लद्दाख में आज से चिल्ला कलां की शुरुआत हो गई है. 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है. तापमान माइनस में पहुंच जाता है. वहीं, नदी, झील और झरने जमने शुरू हो जाते हैं. लद्दाख में पहाड़ों पर बर्फ की मोटी-मोटी परत जम गई है.

Advertisement
X
बर्फ की चादर में ढका लद्दाख
बर्फ की चादर में ढका लद्दाख

कश्मीर और लद्दाख में आज से सबसे ठंडे मौसम की शुरुआत हो गई है. इन दोनो क्षेत्रों में 21 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक सबसे ठंडा मौसम रहता है. 40 दिन तक चलने वाले इस मौसम को चिल्ला कलां कहते हैं. इस मौसम में लद्दाख के सभी नदी, नाले और झरने जम जाते हैं और तापमान माइनस 20 डिग्री तक लुढ़कता है और द्रास में तापमान माइनस 40 डिग्री तक लुढ़क जाता है. 

Advertisement

श्रीनगर में तापमान माइनस चार डिग्री तक पहुंच जाता है. इस मौसम की शुरुआत के साथ ही श्रीनगर में भी झील-झरने धीरे-धीरे जमने शुरू हो गए हैं. हालांकि, कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी नहीं हुई है जबकि कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. लद्दाख में नदी, नाले और झरने जमने से चारों ओर बर्फ की चादर नजर आ रही है. पहाड़ों पर बर्फ की मोटी-मोटी चादर नजर आ रही है जो देखने में बेहद सुंदर लग रही है. वहीं, श्रीनगर में भी नदी के ऊपर हल्की-हल्की बर्फ जमने लगी है. श्रीनगर और लद्दाख से इसकी कुछ वीडियो सामने आए हैं. आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं कैसेलद्दाख में बर्फ ने डेरा जमा लिया है. वहीं, श्रीनगर से सामने आए वीडियों में बहती नदी के ऊपर हल्की बर्फ की परत नजर आ रही है. 

Advertisement

कैसा रहेगा अगले कुछ दिन तापमान? 
श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 22 और 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 12 डिग्री रहेगा. 23 से 27 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान -2 से -5 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. अधिकतम तापमान 8 से 12 डिग्री तक रहने के आसार है. 

लेह में आज यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -12 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -11 डिग्री रहेगा, अधिकतम तापमान 3 डिग्री रहने के आसार है. साथ ही, 22 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा, 23 से 27 दिसंबर तक यहां न्यूनतम तापमान -10 से -12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

करगिल में  न्यूनतम तापमान -11 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -12 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है. 23 से 27 डिग्री के बीच यहां न्यूनतम तापमान -10 से -12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक रहेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement