scorecardresearch
 

जम्मू: उल्का पिंड देने के नाम पर लूटे करोड़ों, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

जम्मू क्राइम ब्रांच ने एक बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है और इस सिलसिले में दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. यह ठग देशभर के कई लोगो को उल्का पिंड बेचने का झांसा देकर उनसे करोड़ो रुपये ले लेते थे.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू क्राइम ब्रांच ने एक बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है और इस सिलसिले में दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. यह ठग देशभर के कई लोगो को उल्का पिंड बेचने का झांसा देकर उनसे करोड़ो रुपये ले लेते थे.

ठग इस उल्का पिंड के एक इंच की कीमत पचास हजार करोड़ लगाते थे, और फिर उस उल्का पिंड को नासा और इसरो में बिकवाने तक का वादा करते थे.

पिंड के लिए ठगे 8 करोड़
जम्मू क्राइम ब्राच की गिरफ्त में आया 36 साल का वेंकटा कृष्णा मट्टूगुला आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद का रहने वाला है. यह अपने आप को उल्का पिंड कंपनी का डायरेक्टर कहता था. रिकॉर्ड में इसने सिल्लीगुड़ी में अपना हैड ऑफिस खोल हुआ है, लेकिन इसका कोई तफ्तर नहीं है. इसके साथ ही पुलिस ने इसके एक और साथी संदीप राणा को भी गिरफ्तार किया है, जो कि डोडा कला का रहने वाला है. दोनों पर आरोप हैं कि जम्मू के एक व्यपारी राज कुमार गुप्ता से उल्का पिंड के लिए उससे 8 करोड़ रुपये लिए थे और कोर्ट में एग्रीमेंट तक किया था. लेकिन 8 करोड़ लेने के बावजूद उसको अभी तक कुछ नहीं दिया.

Advertisement

कई राज्यों में सक्रिय गिरोह
क्राइम ब्रांच के मुताबिक संदीप राणा को डोडा से और वेंकटा कृष्णा मट्टूगुला को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तो इस गिरोह के कई राज बेपर्दा हो गए. दरअसल, वेंकटा कृष्णा मट्टूगुला और संदीप राणा एक गिरोह के रूप में काम करते थे. यह गिरोह ने झारखण्ड, कोलकत्ता, बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यो में सक्रिय था और इन राज्यों के लोगों को यह विश्वास दिलवाता था कि जम्मू कश्मीर के डोडा, भद्रवाह और कुलगाम के पहाड़ी इलाको में जब बिजली गिरती है तो उसके साथ उल्का पिंड के टुकड़े भी जमीन पर गिरते है. इसी विश्वास के दम पर इस गिरोह ने इन राज्यो के कई लोगो को उल्का पिंड दिलवाने के नाम पर यह ठगी कर चुके है.

शाही लाइफ जीता है ठग
क्राइम ब्राच के मुताबिक वेंकटा कृष्णा मट्टूगुला ऐश की जिंदगी जीता है. रोजाना प्लेन से एक मेट्रो सिटी से दूसरी मेट्रो सिटी में यात्रा करता था. अधिकतर वह 7 स्टार और 5 स्टार होटलों में रहता था. इसके पास कीमती गड़िया भी है, जिससे वह लोगों को इम्प्रेस करता था.

Advertisement
Advertisement