scorecardresearch
 

सरकार बनाने के लिए धारा 370, AFSPA पर समझौता नहीं: मुफ्ती मोहम्मद सईद

जैसे से ही जम्मू कश्मीर में सरकार बनने की उम्मीदें पूरी होती दिख रही थीं, उस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने साफ किया है कि पार्टी को बीजेपी से गठबंधन की कोई जल्दबाजी नहीं है.

Advertisement
X
चुनाव के दौरान पीडीपी ने जम्मू कश्मीर से AFSPA हटाने का वादा किया था
चुनाव के दौरान पीडीपी ने जम्मू कश्मीर से AFSPA हटाने का वादा किया था

जम्मू कश्मीर में सरकार बनने की उम्मीदें पूरी होती दिख रही थीं कि अब उस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने साफ किया है कि पार्टी को बीजेपी से गठबंधन की कोई जल्दबाजी नहीं है.

Advertisement

सईद ने कहा कि वो धारा 370 और आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) पर पार्टी एजेंडे से एक कदम भी नहीं हिलेंगे. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी नहीं मानी तो वो गठबंधन की कोशिशों पर भी पूर्ण विराम लगा सकते हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने सोमवार को संभावित पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की आलोचना की थी. संघ ने बीजेपी पर यूनिफॉर्म सिविल कोड, धारा 370 और AFSPA पर 'समझौता' करने का आरोप लगाया है.

विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीपी ने जम्मू कश्मीर से AFSPA हटाने का वादा किया था.

सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच अब तक हुए समझौते के अनुसार पीडीपी को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. वहीं बीजेपी के निर्मल सिंह राज्य के उप मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.

Advertisement

कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सिलसिले में मुलाकात कर सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 23 फरवरी तक राज्य को नई सरकार की मुंह दिखाई का सौभाग्य नसीब हो सकता है.

Advertisement
Advertisement